Sunday, February 2, 2020

सेक्सन 482का प्रयोग उन मामलों में नहीं होता जहां आरोप को कोर्ट में सावित करने की आवश्यकता नहीं होती


सेक्‍शन 482 का प्रयोग उन मामलों में नहीं, जहां आरोप को कोर्ट में साबित करने की आवश्यकताः सुप्रीम कोर्ट

2 Feb 2020 

सुप्रीम कोर्ट ने दोहराया है कि दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 482 के तहत प्रदत्त शक्ति का प्रयोग उन मामलों में नहीं किया जा सकता, जहां आरोपों को कोर्ट में साबित करने की आवश्यकता होती है।

इस मामले में आरोप था कि एक सहकारी बैंक के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर आरोपी के मृतक पिता ने अपने पद का दुरुपयोग किया। उन्होंने रिश्तेदारों को जाली दस्तावेजों के आधार पर फर्जी ऋण प्रदान किया और वित्तीय अनियमितताएं की। आरोपी पर आपीसी की धारा 420, 406, 409, 120 बी आईपीसी के तहत आरोप दायर किया गया था।

रिवीजन पिटीशन में हाईकोर्ट ने पाया था कि प्रतिवादियों के खिलाफ धारा 420 और 120 बी आईपीसी के तहत अपराधियों स्‍थापित नहीं हो सकता है। यह माना गया कि इस बात का कोई दावा नहीं किया गया है कि ऋण इस जानकारी के सा‌थ दिया गया कि वे ऋण का भुगतान नहीं करेंगे।

जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस हेमंत गुप्ता की पीठ ने राज्य द्वारा दायर अपील को अनुमति देते हुए कहा कि हाईकोर्ट ने प्री-ट्रायल स्टेज पर पूरे मामले की जांच की है कि क्या अपराध सेक्शन 420 और 120-बी के तहत किया गया है या नहीं ।

पीठ ने कहा-

"प्रतिवादियों के पिता जब बैंक के प्रेसिडेंट थे, उन्हें कैश क्रेडिट लिमिट अनुदान लाभ दिया गया। आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 482 के तहत प्रदत्त शक्ति का प्रयोग उन मामलों में नहीं किया जा सकता है, जहां आरोपों को अदालत में साबित करने की आवश्यकता होती है।

जिस तरह से बिना उचित दस्तावेजों के ऋण दिया गया और यह तथ्य कि प्रतिवादी अपने पिता की उदारता के लाभार्थी रहे हैं, प्रथम दृष्टया आईपीसी की धारा 420 और 120-बी के तहत किया गया अपराध है। यह कहा जा सकता है कि बैंक के अन्य अधिकारियों को अधिनियम की धारा 13 (1) (डी) और 13 (2) के तहत आरोपित किया गया है।"

केस टाइटल: स्टेट ऑफ मध्य प्रदेश बनाम योगेंद्र सिंह जादौन व अन्य

केस नं: CRIMINAL APPEAL NO 175 OF 2020

कोरम: जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस हेमंत गुप्ता

वकील द्वारा दिये गये असमान बयान उनके मुवक्किल के लिए वाध्यकारी

वकील द्वारा दिए गए असमान बयान उनके मुव्वकिल के लिए बाध्यकारी : सुप्रीम कोर्ट  

 2 Feb 2020 9:06 AM 

         सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वकील द्वारा दिए गए असमान बयान उनके मुव्वकिल के लिए बाध्यकारी होंगे। इस मामले में मकान मालिक के वकील ने उच्च न्यायालय के सामने बयान दिया था कि किरायेदार को एक महीने के भीतर नवनिर्मित भवन में बराबर क्षेत्र में फिर से रखा जाएगा। शीर्ष अदालत के सामने मुद्दा यह था कि क्या मकान मालिक पर वकील द्वारा दिए गए ये बयान बाध्यकारी हैं। जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की पीठ ने उल्लेख किया कि उच्च न्यायालय के समक्ष मालिक के वकील ने उसके केस की वकालत करते हुए एक असहमतिपूर्ण बयान दिया। यह भी उल्लेख किया गया कि ऐसा कोई मामला नहीं है कि मालिक ने स्पष्ट रूप से अपने वकील को इस तरह का बयान नहीं देने का निर्देश दिया था। पीठ ने यह कहा, केस बेदखली की कार्यवाही के संबंध में था और यह कथन अपीलार्थी की प्रतिबद्धता के विषय में था और एक असमान कथन होने के कारण यह अपीलार्थी के लिए बाध्यकारी होगा। कोर्ट ने कहा कि हिमालयन कॉपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी बनाम बलवान सिंह में यह देखा गया कि प्राधिकरण-एजेंसी का दर्जा वकील को मुव्वकिल के लिए कार्य करने के लिए वकीलों को नियुक्त करता है। इसने निर्णय में निम्नलिखित टिप्पणियों को नोट किया गया : आम तौर पर, एक वकील द्वारा किए गए तथ्यों पर बयान उनके मुव्वकिल पर बाध्यकारी होते हैं जब तक वे असमान नहीं होते हैं; हालांकि, जहां संदेह एक कथित बयान के रूप में मौजूद है, अदालत को इस तरह के कथन को स्वीकार करने के लिए सावधान रहना चाहिए जब तक कि वकील या अधिवक्ता इस तरह के कथन के लिए अपने प्रमुख द्वारा अधिकृत न हों। एक वकील के पास आम तौर पर कथन या बयान देने के लिए कोई निहित या स्पष्ट अधिकार नहीं होता है जो मुव्वकिल के सीधे कानूनी अधिकारों को आत्मसमर्पण या समाप्त कर दे जब तक कि ऐसा कथन या बयान स्पष्ट रूप से उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए एक उचित कदम नहीं है जिसके लिए वकील कार्यरत था। हम जोड़ सकते हैं कि कुछ मामलों में, वकील मुव्वकिल की सलाह के बिना निर्णय ले सकते हैं। जबकि अन्य में, निर्णय मुव्वकिल के लिए आरक्षित होता है। यह अक्सर कहा जाता है कि वकील मुव्वकिल की सलाह के बिना रणनीति के रूप में निर्णय ले सकता है, जबकि मुव्वकिल को वो निर्णय लेने का अधिकार है जो उसके अधिकारों को प्रभावित कर सकता है। आदेश की प्रति डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें